उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने नई दिल्ली में केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव से मुलाकात कर कोटद्वार क्षेत्र से जुड़े तीन अहम प्रस्तावों—लालढांग-चिल्लरखाल रोड, जंगल सफारी और पक्षी अभ्यारण्य—पर विस्तृत चर्चा की और मांग पत्र सौंपा।
उन्होंने कहा कि प्रस्तावित जंगल सफारी और पक्षी अभ्यारण्य क्षेत्र की जैव विविधता को नई पहचान देंगे और स्थानीय युवाओं को पर्यटन आधारित रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे। साथ ही, लालढांग-चिल्लरखाल रोड का शीघ्र निर्माण आवागमन और क्षेत्रीय विकास को गति देगा।
केंद्रीय मंत्री ने सभी प्रस्तावों को सकारात्मक रूप से लेते हुए इको-टूरिज्म को प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया।
Reported By: Arun Sharma













Discussion about this post