रुड़की/हरिद्वार
रुड़की नगर निगम की मेयर अनीता देवी अग्रवाल व नगर आयुक्त राकेश तिवारी ने नगर निगम कार्यालय के विभिन्न पटल का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान छह कर्मचारी अनुपस्थित मिले जिन्हें नोटिस जारी किया किया गया है साथ ही कार्यों की जानकारी ली गयी। इसके साथ ही आमजन के कार्य को प्राथमिकता से पूरे किए जाने के भी निर्देश दिए गए। रुड़की नगर निगम कार्यालय में निरीक्षण के दौरान मेयर अनीता अग्रवाल एवं नगर आयुक्त राकेश तिवारी ने सभी निगम के पटल पर जाकर कर्मचारियों से कार्य के बारे में जानकारी ली और लंबित कार्यों को जल्द निपटाने की बात कही।
उन्होंने नगर निगम में आने वाले लोगों के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। इस दौरान कार्यालय में गंदगी मिलने पर उन्होंने सफाई निरीक्षक से व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही। इसके साथ ही उपस्थिति रजिस्टर भी चेक किया। निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों ने कुछ समस्याएं भी बताई। नगर आयुक्त राकेश तिवारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान टूटी कुर्सियां पाई गई हैं, पुराने दस्तावेज गठरियों में बंधे पड़े हैं जिनका रखरखाव ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं।
राकेश चंद्र तिवारी (मुख्य नगर आयुक्त)
अनीता अग्रवाल (मेयर नगर निगम रूड़की)
ललित मोहन अग्रवाल (मेयर प्रतिनिधि)
Reported By: Ramesh Khanna












Discussion about this post