रूड़की के देहरादून रोड स्थित एक निजी होटल में ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन की बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल वर्मा बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में समाज के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और समाज को संगठित कर आगे बढ़ाने के लिए प्रेरणादायक विचार साझा किए।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उत्तराखंड प्रदेश एवं जिलों के पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए उन्हें नियुक्ति पत्र दिए। ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मनोज वर्मा के नेतृत्व में आयोजित हुई इस बैठक में पहुँचे लोगों का पटका व पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल वर्मा ने कहा कि किसी भी समाज की तरक्की उसके एकजुट होने में ही है।
उन्होंने कहा कि राजनीति में भी समाज के लोगों को बढ़चढकर भागीदारी करनी चाहिए जिसके लिए समाज के लोगों का संगठित होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सरकार से उनकी तीन मांगे हैं जिसमें लूट,डकैती की बढ़ रही घटनाओं को देखते हुए स्वर्णकारों को शस्त्र लाइसेंस जारी किए जाएं। उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में स्वर्णकार आयोग का गठन किया जाए।
इसके साथ ही स्वर्णकार समाज को आरक्षण दिया जाए। प्रदेश अध्यक्ष मनोज वर्मा ने कहा कि स्वर्णकार समाज के सोए हुए लोगों को जगाने का काम किया जायेगा। समाज को संगठित करने के लिए डोर टू डोर जाकर लोगों को जोड़ा जाएगा। समाज के लोगों की एक पत्रिका बनाई जाएगी ताकि समाज के लोग एक दूसरे से जुड़े रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल वर्मा ने पदों की घोषणा करते हुए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिए।
मुकुल वर्मा (राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन)
मनोज वर्मा (प्रदेश अध्यक्ष ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन)
Reported By: Ramesh Khanna












Discussion about this post