रूड़की के थाना पिरान कलियर क्षेत्र के बेडपुर ग्राम में मामूली कहासुनी के विवाद ने बड़ा रूप ले लिया जिसमें जमकर लाठी डंडे भी चले और घरों की छत से पथराव भी किया गया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं इस विवाद में दोनों पक्षों के आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया और पूरे घटनाक्रम की जाँच में जुट गई है।
आपको बता दें कि पिरान कलियर के बेड़पुर में दो पक्षों में किसी बात को लेकर मामूली कहासुनी के बाद हुए विवाद ने बड़ा रूप ले लिया।
आरोप है कि इस दौरान एक पक्ष से दर्जनों लोग लाठी डंडे और धारदार हथियार लेकर आए और मारपीट शुरू कर दी साथ ही साथ महिलाओं के द्वारा घर की छत से पथराव भी किया गया। घायल जाबिर ने बताया कि दो पक्षों में बच्चों की कहासुनी को लेकर झगड़ा हो रहा था जिसमें उनके भाई ने बीच बचाव करने का प्रयास किया जिसपर एक पक्ष के दर्जनों लोग लाठी डंडे लेकर उनके घर पर आए और मारपीट शुरू कर दी जिसमें कई लोग घायल हैं। उन्होंने बताया कि उनके एक भाई को गंभीर चोटें आई है जिसे हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है।
एडवोकेट शाहरून ने बताया कि बच्चों की कहासुनी में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था जिसमें उनके परिवार से एक व्यक्ति ने पथराव न करने को कहा जिसपर एक पक्ष के लोग उनके परिवार के लोगों पर हावी हो गए और मारपीट पर उतारू हो गए। उन्होंने बताया कि इस घटनाक्रम में शाकिब नाम को युवक को धारदार हथियारों से गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसकी गंभीर हालत देखते हुए सिविल अस्पताल से चिकित्सक ने हायर सेंटर रेफर किया है साथ ही अन्य लोगों और महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई है।
उन्होंने पुलिस से पूरे मामले में निष्पक्ष जाँच की माँग की है। वहीं इस पूरे प्रकरण में एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि दो पक्षों में मामूली कहासुनी के बाद झगड़े की सूचना पुलिस को मिली थी जिसमें पुलिस ने दोनों पक्षो के 13-14 लोगों को हिरासत में लिया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। बाकी पूरे प्रकरण की जाँच कराई जा रही है जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शेखर चंद्र सुयाल (एसपी देहात)
एडवोकेट शाहरून (घायल के परिजन)
घायल
घायल
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post