रुड़की में एआरटीओ विभाग द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई करते हुए ताबड़तोड़ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान 50 से अधिक वाहनों के चालान किए गए साथ ही बिना वैध परमिट के संचालित 4 टैक्सी वाहनों को मौके पर ही जब्त किया गया। वही एआरटीओ विभाग की यह कार्रवाई विशेष रूप से विद्यालयों के आसपास की गई, जहां बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वाहनों की गहन जांच की गई।इस दौरान स्कूल प्रबंधन को सख्त निर्देश दिए गए कि वे छात्रों के आने-जाने वाले सभी परिवहन साधनों की पूरी जानकारी अपने पास सुरक्षित रखें। वही परिवहन विभाग ने साफ चेतावनी दी है कि विद्यालयों के आसपास यातायात नियमों का उल्लंघन किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कृष्ण कुमार पलड़िया ( एआरटीओ रुड़की )
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post