देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र में सोशल मीडिया पर मुस्लिम संप्रदाय के नबी के खिलाफ एक व्यक्ति द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का स्क्रीनशॉट वायरल होने से तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया और आपत्तिजनक टिप्पणी को हटवा दिया।
घटना के विरोध में समुदाय विशेष के लोग सड़क पर उतर आए और मुख्य मार्ग जाम कर धार्मिक नारेबाजी व हुड़दंग करने लगे। भीड़ को तितर-बितर कर पुलिस ने स्थिति नियंत्रित की। मामले में पटेलनगर कोतवाली में अलग-अलग धाराओं में दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पटेलनगर क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया। पुलिस ने लोगों से अमन बनाए रखने की अपील करते हुए सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।
एसएसपी अजय सिंह
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post