उत्तराखंड में विपक्ष के विधायकों ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि देश में इलेक्शन कमिशन जिस तरह अपनी तानाशाही दिख रहा है वैसे ही उत्तराखंड में भी पंचायत चुनाव में वोट चोरी हुई है, जिसमें पुलिस ने गुंडा बनकर अपनी भूमिका निभाई है। पंचायत चुनाव में यह पहली बार देखने को मिला है कि उत्तराखंड में हाईकोर्ट से कुछ किलोमीटर पहले ही गोलियां चली और जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण किया गया। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सड़क के साथ-साथ सदन में भी इस मुद्दे को कांग्रेस उठाएगी।
यशपाल आर्य, नेता प्रतिपक्ष
वहीं विपक्ष के हंगामे पर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर कांग्रेस सरकार पर नहीं बल्कि जनता पर सवाल उठा रही है। 12 जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में 10 में भारतीय जनता पार्टी समर्थित प्रत्याशियों को जीत मिली है।
सौरभ बहुगुणा, कैबिनेट मंत्री
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post