देहरादून में ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने अपने कैंप कार्यालय में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर हालिया आपदा से ग्रामीण क्षेत्रों में हुए नुकसान की विस्तृत समीक्षा की। मंत्री ने PMAY-G के तहत क्षतिग्रस्त मकानों के प्रस्ताव शीघ्र भेजने के निर्देश देते हुए प्रभावित सूक्ष्म एवं मध्यम व्यवसायों, पंचायत भवनों और विद्यालयों के पुनर्निर्माण में तेजी लाने पर जोर दिया।
बैठक में अधिकारियों ने अवगत कराया कि उत्तरकाशी, चमोली और देहरादून जिलों के लिए IFAD द्वारा REAP परियोजना के अंतर्गत 26 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं, जिसका उपयोग आपदा प्रभावित ग्रामीण व्यवसायों के पुनर्निर्माण में किया जाएगा।
मंत्री जोशी ने सभी आवश्यक कागजी कार्यवाही जल्द पूरी कर जल्द से जल्द जमीनी स्तर पर कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए, ताकि प्रभावित परिवारों और व्यवसायों को शीघ्र राहत मिल सके।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post