राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष एवं राज्य मंत्री भगवत प्रसाद मकवाना ने देहरादून नगर निगम में सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में नगर आयुक्त के अनुपस्थित रहने पर नाराज़गी जताई गई।
बैठक में उपाध्यक्ष मकवाना ने पार्षदों द्वारा मनमाने तरीके से पुराने सफाई कर्मचारियों को हटाकर अपनी पसंद के कर्मचारियों की नियुक्तियों को नियमविरुद्ध बताया। जानकारी के अनुसार 49 पुराने सफाई कर्मचारियों को हटा दिया गया है, जिसे लेकर आयोग ने नाराज़गी जताते हुए जांच कर पुनः बहाली के निर्देश दिए हैं।
वहीं, वार्ड 77 में कर्मचारियों के मनमाने स्थानांतरण को भी निरस्त करने के आदेश दिए गए। सफाई कर्मचारियों के एसीपी भुगतान की प्रगति की समीक्षा की गई जिसमें 165 मामलों का निस्तारण हो चुका है।

मकवाना ने कहा कि पार्षदों को निर्देश दे दिए गए हैं कि बिना पूर्व सूचना किसी सफाई कर्मचारी को न हटाया जाए। नगर निगम में स्थायी पर्यावरण मित्रों की 140 पद रिक्त होने की जानकारी भी दी गई। घटिया गुणवत्ता की जैकेट वितरण पर भी संज्ञान लिया गया है।
डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने वाली निजी कंपनियों के कर्मचारियों को ₹500 मानदेय, ईपीएफ, ईएसआई, अवकाश आदि सुविधाएं समय से दिए जाने के भी निर्देश दिए गए।
मकवाना ने साफ किया कि सफाई कर्मचारियों के हितों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अगली बैठक नगर आयुक्त की उपस्थिति में होगी।
Reported By: Pawan Kashyap












Discussion about this post