गणतंत्र दिवस के अवसर पर, एसएफआई गढ़वाल वि वि इकाई ने स्वच्छता अभियान का आयोजन किया। वि वि के छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और इस अभियान को सफल बनाया। यह अभियान लगभग दो घंटे तक बड़े उत्साह के साथ चला। इसका स्थान आंचल डेरी के निकट स्थान SSB फायरिंग रेंज के ऊपर वाला मोड़ था।
एस. एफ. आई. नगर निगम श्रीनगर के स्वच्छता के प्रयासों का समर्थन करते हुए उनसे निवेदन करता है कि महीने में एक बार पूरे नगर को स्वच्छ करने हेतु कॉल दी जानी चाहिए ताकि देवभूमि उत्तराखंड में सफाई के प्रति जागरूकता और क्रियाशीलता बढ़े।

हम मिलकर एक स्वच्छ और जिम्मेदार समाज की ओर कदम बढ़ायें।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आइए हम अपने संविधान के मूल्यों को कायम रखें और एक बेहतर भारत के लिए मिलकर काम करें।
Reported By: krishna Kumar












Discussion about this post