श्री केदारनाथ धाम में पवित्र सावन माह के अवसर पर श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) तथा श्री केदार सभा द्वारा श्री केदारनाथ धाम आपदा तथा यात्रा के दौरान दिवंगत हुए तीर्थ यात्रियों की आत्म शांति तथा जन कल्याण हेतु आज शुक्रवार 25 जुलाई से श्री शिव महापुराण कथा सप्ताह का श्री हनुमान जी की ध्वजा स्थापना, पवित्र मंदाकिनी नदी से जल कलश यात्रा,श्री गणेश जी की पूजा-अर्चना के पश्चात विधिवत शुभारंभ हो गया है।
कथा के प्रारंभ से पहले विगत दिनों 21 जुलाई को श्री केदार सभा प्रतिनिधि तथा तीर्थ पुरोहित समाज नागजगई (गुप्तकाशी)से बांस वृक्ष के तने ( बल्ली) की हनुमान ध्वजा के साथ श्री केदारनाथ पहुंचे थे आज श्री हनुमान जी तथा श्री भकुंट भैरव नाथ जी के आव्हान के बाद ध्वजा स्थापित की गयी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में तीर्थ यात्री तथा श्रद्धालुजन मौजूद रहे।
कथा के पहले दिन कथा व्यास आचार्य स्वयंबर सेमवाल ने शिवमहापुराण के पहले अध्याय अर्थात विद्येश्वर संहिता का उल्लेख करते हुए भगवान आशुतोष शिव की महिमा का वर्णन किया।
कहा कि भगवान शिव परम दयालु हैं तथा भक्तों के पूजा भाव से ही प्रसन्न हो जाते हैं। पत्र,पुष्प,जल,दूध,अक्षत,चंदन जो उपलब्ध है उसी से प्रसन्न हो जाते है।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post