उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कहा कि महिलाओं का वास्तविक सशक्तीकरण तभी संभव है जब वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हों। रोजगार, उद्यमिता और निर्णय प्रक्रिया में समान भागीदारी के बिना समावेशी विकास की परिकल्पना अधूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि जनसंचार और पब्लिक रिलेशन आज सरकार और जनता के बीच पारदर्शी, भरोसेमंद और प्रभावी संवाद का सशक्त माध्यम बन चुका है।
विधानसभा अध्यक्ष सहस्रधारा रोड स्थित होटल द एमराल्ड ग्रैंड में आयोजित पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) के 47वें राष्ट्रीय सम्मेलन के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रही थीं। उन्होंने पीआरएसआई की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था सरकारी नीतियों और विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने में सेतु का कार्य कर रही है। उन्होंने जनसंपर्क और कम्युनिकेशन के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर विशेष जोर दिया।
सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कहा कि जनसंचार लोकतंत्र की रीढ़ है और पीआरएसआई जैसी संस्थाएं सरकार व समाज के बीच संवाद को मजबूत करती हैं। वहीं, विशिष्ट अतिथि पद्मश्री डॉ. बी.के. संजय ने उत्तराखंड के 25 वर्षों की विकास यात्रा और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार को स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान के लिए पीआरएसआई राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में टेलीमेडिसिन, एयर एम्बुलेंस सहित स्वास्थ्य सुविधाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है, ताकि प्रदेश के अंतिम छोर तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जा सकें।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post