परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश से स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने पर आदरणीय श्री सी.पी. राधाकृष्णन को हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। उन्होंने कहा कि राधाकृष्णन जी का जीवन राष्ट्रनिष्ठा, कर्मयोग और जनसेवा के आदर्शों से ओतप्रोत रहा है। हिमालय की ऊँचाइयों की तरह उनका व्यक्तित्व भारतीय संस्कृति, धैर्य और शांति का प्रतीक है।
स्वामी जी ने कहा कि संघ से लेकर भाजपा, राज्यपाल पद और अब उपराष्ट्रपति पद तक उनकी यात्रा भारत के उज्ज्वल भविष्य का संकेत है। उनका अनुभव और भारतीय परंपराओं से जुड़ाव संसद सहित पूरे राष्ट्र को नई दिशा प्रदान करेगा।
इस अवसर पर परमार्थ निकेतन में भारत रत्न पं. गोविंद बल्लभ पंत जी की जयंती भी श्रद्धापूर्वक मनाई गई। स्वामी जी ने कहा कि पंत जी का त्याग और दूरदर्शी नेतृत्व राष्ट्र निर्माण और समाजोत्थान के लिए प्रेरणास्रोत है।
स्वामी चिदानन्द ने विश्वास व्यक्त किया कि उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन का कार्यकाल ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ की भावना को सशक्त बनाकर भारत को वैश्विक स्तर पर और प्रतिष्ठा दिलाएगा।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post