कहने को तो कहते है कि हरिद्वार के हर की पैडी से 8 किलो मीटर की परिधि में न तो अंडा बिक सकता है न ही मांस मदिरा और न ही शराब ।
मगर ये कितना सत्य है ये ऊपर वाला ही जानता है ।
आईए आप को एक वायरल वीडियो दिखाते है जो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जो धार्मिक नगरी हरिद्वार की एक छवि को बयां कर रहा है।
जो आप के रोंगटे खड़े कर देगा। ये घटना बीते दिन देर सायं की बता रहे है।
ये घटना हरिद्वार ऋषिकुल से जमुना पैलेस तक सड़क पर शराबियों का नशे में धुत युवकों के बीच छिड़ी महा जंग का है, जिससे आम लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है। करीब आधे घंटे तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामा मैं एक युवक को गिरा-गिरा कर कई युवकों ने बेरहमी से लात-घूंसों और लाठी से हुई पिटाई कर रहे है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते ही शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगा है, स्थानीय लोगों ने रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने की मांग की।
देखे वायरल वीडियो:
Reported By: Ramesh Khanna












Discussion about this post