केंद्रीय विधालय साैडखांड का वार्षिक समाराेह सांस्कृतिक कार्यक्रमाें के साथ संपन्न — लंबगांव — पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय सौड़खांड का वार्षिक समाराेह सांस्कृतिक कार्यक्रमाें के साथ संपन्न हाे गया है समाराेह मे छात्र छात्राआें के सांस्कृतिक कार्यक्रमाें की धूम रही शनिवार काे केंद्रीय विधालय साैडखांड मे आयाेजित वार्षिक समाराेह केमुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट, आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक व चार्टेड अकाउंटेंट राजेश्वर प्रसाद पैन्यूली ने दीप प्रज्वलित कर किया आैर कहा कि विधालय के सर्वागीण विकास के लिए हम सबकाे आगे आना चाहिए इस अवसर पर उन्होने विद्यालय की स्थापना से जुड़ी तमाम स्मृतियों को ताज़ा करते हुए विद्यालय के लिए जमीन देने वाले सभी दानी दाताओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार जताया .
इस माैके पर सीए राजेश्वर प्रसाद पैन्यूली ने कुडी के प्रधान सुरेश रावत व साैड के प्रधान नीलकंठ व्यास काे शाॅल आेढाकर सम्मानित किया कार्यक्रम के विशिष्ट दिनेश व्यास, राज्य आंदोलनकारी देवी सिंह पँवार, प्रधानाचार्य दिवाकर प्रसाद पैन्यूली, सौड़ प्रधान नीलकंठ व्यासआदि ने अपने अपने विचार रखे आैर विधालय हित मे अपना भरपूर सहयाेग देने का भराेसा दिलाया ….वार्षिक समाराेह में विधालय के छात्र छात्राआें द्वारा गढवाली ,हिंदी एंव भाेजपुरी आदि गीताें के साथ मनमाेहक सांस्कृतिक प्रस्तितियां दी सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले बच्चोँ को नगद पुरुष्कार देकर पुरूषकृत किया गया .
Reported By: Arun Sharma











Discussion about this post