क्राइम पेट्रोल: एम्स रोड पर बाबा काली कमली बगीचे के बाहर खाने पीने की ठेलियां हटने से एम्स में भर्ती मरीजों के तीमारदार परेशान है। तीमारदारों को सस्ता और स्वच्छ भोजन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। मजबूरी में मरीजों के तीमारदार सड़क पर बैठकर खुद ही खाना बनाने को मजबूर दिखाई दे रहे हैं। एक ऐसी ही वीडियों हमारे मोबाइल के कैमरे में कैद हुई है। वीडियो में आसानी से देखा जा रहा है कि एक बूढ़े माता-पिता सड़क पर अपने खाने-पीने का इंतजाम खाना बनाकर कर रहे हैं। जब उनसे इस प्रकार से सड़क पर खाना बनाने की वजह पूछी गई तो जो वजह सामने आई वह बेहद ही चौंकाने वाली रही।
बूढ़े बाप ने बताया कि उनकी बेटी एम्स में इलाज के लिए भर्ती है और वह बहुत गरीब परिवार से हैं। खाने पीने का सस्ता संसाधन एम्स के आसपास कुछ भी नहीं है। इसलिए मजबूरी में वह सड़क पर बैठकर अपने लिए खाना बनाकर पेट भरने की कोशिश कर रहे हैं। बता दे कि काली कमली बगीचे के बाहर कुछ समय पहले तक खाने-पीने की सस्ती और स्वच्छ भोजन की ठेलियां लगती थी। इन ठेलियों को अतिक्रमण बताकर नगर निगम ने हटा दिया है। ठेलियों के हटने से एम्स में भर्ती मरीजों के तीमारदार परेशान है।












Discussion about this post