बल्लूपुर से पोंटा साहिब तक बन रहा नेशनल हाईवे… अब लोगों के लिए राहत से ज़्यादा खतरे का रास्ता बनता जा रहा है। जहां एक ओर सड़क निर्माण का काम तेज़ी से जारी है, वहीं दूसरी ओर लगातार हो रहे हादसों ने सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।
हसनपुर कल्याणपुर में बीते दिन की रात फिर एक हादसा हुआ — बाइक सवार युवक अस्थायी डिवाइडर से टकराकर बुरी तरह घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से 108 के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया। बता दें कि यह निर्माणाधीन फोरलेन हाईवे लगातार हादसों का सबब बन रहा है, जहां रात के अंधेरे के लिए न कोई चेतावनी बोर्ड, न रिफ्लेक्टर — और न ही पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था है, जिस वजह से लगातार हादसे सामने आ रहे हैं। स्थानीय लोग अब कंपनी पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगा रहे हैं, तो वहीं पुलिस का कहना है — बंद रूट पर वाहन चलाने की जल्दबाज़ी भी इन हादसों की वजह बन रही है।
अरशद, स्थानीय निवासी
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post