आराकोट–बंगाण क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांव टिकोची स्थित राजकीय इंटर कॉलेज को सात वर्ष बाद नया भवन मिल गया है। वर्ष 2019 की आपदा में विद्यालय भवन क्षतिग्रस्त होने के बाद से शिक्षण कार्य टीन शेड में संचालित किया जा रहा था। शासन द्वारा वर्ष 2022 में लगभग ढाई करोड़ रुपये की स्वीकृति मिलने के उपरांत भवन निर्माण पूर्ण हुआ।
सोमवार को विधायक दुर्गेश लाल ने पूजा-अर्चना और हवन के साथ भवन का लोकार्पण किया। नव निर्मित भवन में 12 कक्ष, एक विशाल हॉल, विज्ञान प्रयोगशाला, पुस्तकालय और शौचालय जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। विधायक ने कहा कि राज्य सरकार दुर्गम क्षेत्रों में भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर अवसंरचना उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
यह विद्यालय टिकोची सहित लगभग 13 गांवों के विद्यार्थियों के लिए प्रमुख शिक्षा केंद्र है। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। विधायक ने चारदीवारी एवं सुरक्षा दीवार निर्माण हेतु बजट स्वीकृति का प्रयास करने और विधायक निधि से फर्नीचर उपलब्ध कराने की घोषणा की।
विधायक दुर्गेश लाल
Reported By: Gopal Nautiyal













Discussion about this post