टिहरी गढ़वाल की देवप्रयाग विधानसभा के दूरस्थ टोला गांव में करीब चार दशक बाद मोटर सड़क पहुंचने से उत्सव का माहौल बन गया। ढोल-दमाऊ के साथ ग्रामीणों ने खुशी जताई और क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी का सम्मान किया।
विधायक ने राड़ागाड़ा से टोला तक 5 किमी लंबे मोटर मार्ग का लोकार्पण किया, जिस पर 1.66 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सड़क जुड़ने से टोला अब डागर पट्टी का “अंतिम नहीं, पहला गांव” बन गया है। यह सड़क गांव के लिए विकास और बेहतर भविष्य की नई उम्मीद लेकर आई है।
लोकार्पण के अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों से लोग गांव पहुंचे। विधायक ने सड़क को आगे जोड़ने, गांव के विकास के लिए 5 लाख रुपये देने और खेल मैदान बनाने की भी घोषणा की। ग्रामीणों ने इसे शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए मील का पत्थर बताया।
विनोद कंडारी विधायक देवप्रयाग
डॉ बिरेंद्र बर्तवाल, शिक्षक संस्कृत विश्वविद्यालय देवप्रयाग एवं स्थानीय ग्रामीण
चन्द्रपाल चौहान पूर्व जिपं सदस्य
वीरेन बर्तवाल ग्रामीण
Reported By: Praveen Bhardawj












Discussion about this post