देहरादून के साहसपुर विधानसभा क्षेत्र टी एच डी सी फुलसनी कलोनी में लगभग दो किलोमीटर सड़क का शुभारंभ हुआ। यह शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक द्वारा किया गया। काफी लंबे समय से क्षेत्रवासियों की मांग को क्षेत्रीय विधायक सहदेव पुंडीर ने पूरा किया। वहीं आपको बताता दे कि विधायक के प्रयास से शासन से सुकृति मिली और इससे वहां की जनता को राहत मिलेगी। इस सड़क के शुभारंभ होने से वहां की जनता ने विधायक का आभार जताया।
सहदेव पुंडीर, विधायक सहसपुर विधानसभा देहरादून
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post