देहरादून। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट वर्ष 2025 की प्रथम तथा वर्ष 2024 की तृतीय अंक सुधार परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। हाईस्कूल में 81.38% और इंटरमीडिएट में 76.27% छात्र-छात्राएं पास हुईं।
विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि एनईपी के तहत अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को अंक सुधार परीक्षा देने का अवसर प्रदान किया जाता है। इस वर्ष 97 परीक्षा केंद्रों पर 4 से 11 अगस्त तक परीक्षा आयोजित की गई।
उल्लेखनीय है कि हाईस्कूल का कुल परीक्षाफल 95.17% और इंटरमीडिएट का 89.53% हो गया, जिससे पहले की तुलना में क्रमशः 4.40% और 6.30% सुधार हुआ। वर्ष 2024 के तृतीय अंक सुधार परीक्षा में हाईस्कूल का परिणाम 65.79% और इंटरमीडिएट 60.48% रहा। उत्तराखंड बोर्ड में छात्रों को फेल होने पर तीन मौके दिए जाते हैं।
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मुख्य परीक्षा में अनुर्तीण रहे छात्र-छात्राओं को परीक्षाफल सुधार परीक्षा के माध्यम से एक और अवसर दिया गया था। इन परीक्षार्थियों ने कड़ी मेहनत और निरंतर लगन से यह सिद्ध कर दिया है कि संकल्प और आत्मविश्वास के बल पर सफलता प्राप्त की जा सकती है। छात्र-छात्राओं के बेहतर प्रदर्शन के साथ ही हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के कुल परीक्षाफल में भी उल्लेखनीय सुधार हुआ है। – डॉ. धन सिंह रावत, विद्यालयी शिक्षा मंत्री, उत्तराखंड।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post