मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में आयोजित उत्तराखंड सी.एस.आर. डायलॉग कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट के प्राथमिक विद्यालय में डिजिटल क्लासरूम का वर्चुअल शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में एक्सिस बैंक समूह के साथ राज्य के 24 विद्यालयों के डिजिटलाइजेशन और टोयटा के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण एवं सामुदायिक सशक्तिकरण के क्षेत्र में सी.एस.आर. संचालित करने के लिए एमओयू किए गए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कॉर्पोरेट हाउस अपने सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी इनिशिएटिव के तहत उत्तराखंड में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण में अहम योगदान दे रहे हैं। आई.आई.एफ.सी.एल, मैनकाइंड, टोयटा, नेस्ले, टीएचडीसी, आईआरसीटीसी, एचडीएफसी और ब्रिटानिया जैसी संस्थाएं राज्य में सामाजिक गतिविधियां चला रही हैं।
उन्होंने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में 3.56 लाख करोड़ रुपये से अधिक निवेश प्रस्ताव मिले, जिनमें से लगभग 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक धरातल पर उतर चुके हैं। उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य में 30 से अधिक नीतियां लागू की गई हैं और स्टार्टअप्स के लिए 200 करोड़ रुपये का वेंचर फंड स्थापित किया गया है।
मुख्यमंत्री ने शिक्षा सुधारों पर जोर देते हुए कहा कि उत्तराखंड राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू करने वाला देश का पहला राज्य है। सभी सरकारी विद्यालयों में एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तकें अनिवार्य की गई हैं। पहली बार 12वीं के व्यावसायिक छात्रों के लिए रोजगार मेले आयोजित हुए, जिनसे 146 विद्यार्थियों का चयन प्रतिष्ठित कंपनियों में हुआ।
उन्होंने कहा कि नकल विरोधी कानून लागू होने से पिछले 4.5 वर्षों में 25 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है और 100 से अधिक नकल माफिया जेल पहुंचे हैं। हाल ही में पेपर लीक कराने का असफल प्रयास हुआ, लेकिन सरकार ने स्पष्ट किया कि नकल माफियाओं को जड़ से समाप्त किए बिना चैन से नहीं बैठा जाएगा।
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post