उत्तराखंड राज्य की जयंती पर आयोजित भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8260.72 करोड़ रुपये की 31 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें 7329.06 करोड़ की 19 नई योजनाओं का शिलान्यास और 931.65 करोड़ की 12 परियोजनाओं का लोकार्पण शामिल रहा। इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड आने वाले दशक में देश के सबसे तेज विकसित होने वाले राज्यों में गिना जाएगा और केंद्र सरकार राज्य के विकास में हर कदम पर साथ खड़ी है।
राज्य की दो प्रमुख पेयजल परियोजनाओं को विशेष महत्व मिला, जिनमें देहरादून और टिहरी में प्रस्तावित 2491.96 करोड़ की सौंग बांध पेयजल परियोजना तथा नैनीताल में 2584.10 करोड़ की बहुउद्देशीय जमरानी बांध परियोजना प्रमुख हैं। एक और जहां प्रधानमंत्री ने विकास की कई सौगातें उत्तराखंड को दी वहीं उन्होंने राज्य सरकार को आगामी कार्य योजनाओं का रोड मैप भी बता दिया और कहा कि अगर राज्य को विकसित राज्य बनाना है तो 2047 तक कुछ संकल्पों के साथ चलना होगा और आज से ही उसे पर ध्यान देने की जरूरत है मोदी के इस संबोधन को आम से लेकर खास सभी ने सराहा और उत्तराखंड की विकास में इसे मिल का पत्थर माना
आपको भी सुनते हैं क्या कुछ कहना है मोदी के संबोधन पर
विनोद चमोली विधायक भाजपा
मुन्ना सिंह चौहान, विधायक भाजपा
दीप्ति रावत भारद्वाज महामंत्री भाजपा
चिदानंद सरस्वती धार्मिक गुरु ,,संत
संत
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post