जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने गुरुवार को चिन्यालीसौड़ तहसील के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण कर निर्माण गुणवत्ता, संरचना और प्रशासनिक उपयोगिता का विस्तृत जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न कक्षों, अभिलेखागार और मीटिंग हॉल का अवलोकन किया।
उन्होंने तहसील परिसर की बाउंड्री, मार्ग निर्माण, छत तक जाने के लिए सीढ़ी, शौचालय मरम्मत, विद्युत व्यवस्था को मजबूत करने हेतु सोलर पैनल और जेनरेटर लगाने, साथ ही वर्षामापी यंत्र और आपातकालीन सायरन की स्थापना करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कानूनगो और पटवारियों की स्थिति जानी और सभी को बीएनएसएस प्रशिक्षण देने को कहा।
तहसील निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने धरासू थाना का निरीक्षण किया, जहाँ उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उन्होंने थाना प्रांगण, मालखाना, अभिलेख, शस्त्रागार और महिला सहायता कक्ष का जायजा लिया और नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान, समयबद्ध कार्रवाई और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। गंभीर अपराध, मादक पदार्थ और साइबर अपराधों की अद्यतन स्थिति भी जानी। इस दौरान उन्होंने राजस्व ग्रामों के अभिलेख पुलिस कार्यालयों में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
इसके बाद जिलाधिकारी ने चिन्यालीसौड़ ब्लॉक मुख्यालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने विकास कार्यों की प्रगति, रिकॉर्ड प्रबंधन और विभागीय कार्यप्रणाली की समीक्षा की। साथ ही सभी योजनाओं को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से लागू करने के निर्देश दिए।
जनसुविधा को मजबूत करने के लिए जिलाधिकारी ने ब्लॉक में हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश भी दिए।
Reported By: Gopal Nautiyal











Discussion about this post