नशे की लत का शिकार एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां की हत्या कर घर में ही आग लगा दी और फरार हो गया
मामला कोतवाली विकासनगर के हरबर्टपुर क्षेत्र का है, जहां स्थानीय पुलिस को सूचना मिली की, एक घर में आग लगी है और घर के अंदर एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में अधजली अवस्था में पड़ी है। जिसके चलते मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को अधजली अवस्था में निकालकर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी ओर मृतका सुदेशो देवी के पति संजय सिंह राणा ने अपनी पत्नी के कत्ल के आरोप अपने बेटे मनमोहन पर लगाते हुए तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की। जिसके चलते कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम के भेज दिया है। मामले को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी भास्कर लाल साह का कहना है कि तहरीर के आधार पर आरोपी युवक नशे का आदि है, जिसके चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया । उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर, उसकी धरपकड़ के लिए टीमों को भेजा गया है। जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
देखे वीडियो:
संजय सिंह राणा, मृतका के पति
भास्कर लाल साह, पुलिस क्षेत्राधिकारी विकासनगर












Discussion about this post