लक्सर बालावली स्टेट हाईवे पर , मांस से लदे टेम्पो ने एक गाय को टक्कर मार दी, जिससे गाय की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय युवकों ने टेम्पो को घेर लिया और चालक व उसके साथी को पकड़ लिया। टेंपो में पशुओं का मांस भरा होने से गुस्साए ग्रामीणों ने पहले टेम्पो में तोड़फोड़ की ओर फिर उसमें आग लगा दी।
इसी बीच सूचना पाकर पुलिस मौके पर आ गई ग्रामीणों। का आरोप था कि तस्कर गोवंश। की हत्या करके मांस लादकर यूपी और दूसरे क्षेत्र में ले जाते हैं। ग्रामीणों? ने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
पुलिस मामले को सुलझाने में लगे इसी बीच अचानक ग्रामीण भड़क गए और कुछ ग्रामीणों ने टेम्पो में आग लगा दी तथा इसके साथ ही पथराव शुरू कर दिया…
मौके पर भारी हंगामा और हालात बिगड़ते देख एसपी देहात शेखर सुयाल सीओ नताशा सिंह लक्सर पथरी और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लाठियां फटकार कर किसी तरह मामाला शांत कराया..एसपी देहात ने बताया कि मांस के साथ पकड़े गए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है हंगामा करने वालों पर भी कारवाई की जाएगी..
शेखर सुयाल एसपी देहात
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post