पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (पीएचडीसीसीआई) उत्तराखंड चैप्टर ने देहरादून में आयोजित प्रेस वार्ता में श्री विनीत कुमार गुप्ता को उत्तराखंड राज्य चैप्टर का नया चेयरमैन नियुक्त किए जाने की औपचारिक घोषणा की। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने उत्तराखंड इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो (यूकाइटेक्स 2025) के आयोजन की जानकारी भी साझा की।
यूकाइटेक्स 2025 का आयोजन 19 से 23 दिसंबर 2025 तक परेड ग्राउंड, देहरादून में किया जाएगा। इस एक्सपो को विभिन्न सरकारी विभागों, एमएसएमई, उद्योग संगठनों और प्रमुख कॉर्पोरेट भागीदारों का सहयोग प्राप्त होगा। एसबीआई, पीएनबी, बीआईएस, नेशनल जूट बोर्ड, उत्तराखंड बांस एवं फाइबर विकास बोर्ड सहित कई प्रतिष्ठित संस्थान इस आयोजन से जुड़े हैं।
विनीत कुमार गुप्ता ने कहा कि परेड ग्राउंड जैसे केंद्रीय स्थल पर आयोजन से एक्सपो की पहुंच और जनभागीदारी बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि यूकाइटेक्स 2025 का उद्देश्य एमएसएमई और ओडीओपी उत्पादों को बढ़ावा देना, स्थानीय उद्यमों को सशक्त बनाना, निवेश आकर्षित करना और उत्तराखंड को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक मजबूत औद्योगिक गंतव्य के रूप में स्थापित करना है।
इस एक्सपो में कृषि, पर्यटन, आयुष, वेलनेस, टेक्सटाइल, फार्मास्यूटिकल्स और मैन्युफैक्चरिंग जैसे क्षेत्रों की विशेष झलक देखने को मिलेगी। पीएचडीसीसीआई उत्तराखंड चैप्टर ने सभी उद्यमियों, कारीगरों, निवेशकों और आम जनता से यूकाइटेक्स 2025 में भाग लेकर राज्य के समावेशी विकास में योगदान देने का आह्वान किया।
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post