जनपद हरिद्वार में नवागत मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्र का जिला परियोजना प्रबंधन इकाई, ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना टीम ने स्वागत किया। इस अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधक संजय सक्सेना ने परियोजना के उद्देश्यों, संरचना और अब तक की उपलब्धियों की जानकारी दी।
बैठक में बताया गया कि ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना का उद्देश्य ग्रामीण उद्यमिता को प्रोत्साहित कर महिलाओं और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। इसके अंतर्गत कृषि, पशुपालन, मशरूम, मधुमक्खी पालन, सिंघाड़ा उत्पादन जैसे अनेक उद्यमों को बढ़ावा दिया जा रहा है।
मुख्य विकास अधिकारी श्री मिश्र ने परियोजना टीम के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में अहम भूमिका निभा रही है। उन्होंने सभी गतिविधियों को और अधिक प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश भी दिए।
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post