हिमालय की गोद में बसे उत्तराखण्ड में आज विश्व मानक दिवस 2025 का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम हिमालयन कल्चरल सेंटर में संपन्न हुआ, जिसमें राज्यपाल गुरमीत सिंह, परमार्थ निकेतन अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती, मंत्री गणेश जोशी, सांसद नरेश बंसल, कल्पना सैनी सहित अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और पौधारोपण के साथ किया गया। बीआईएस ने तकनीकी मानकों और गुणवत्ता के महत्व पर जोर देते हुए राज्य में मानकों के प्रचार-प्रसार और उपलब्धियों का वीडियो प्रस्तुति में विवरण प्रस्तुत किया। बीआईएस के प्रमुख सौरभ तिवारी ने कहा कि मानक केवल तकनीकी शब्द नहीं, बल्कि समाज में विश्वास और गुणवत्ता की आधारशिला हैं।
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि गुणवत्ता देश की पहचान बनाती है और मानकों पर खरा उतरने से राष्ट्र आत्मनिर्भर और विश्वसनीय बनता है। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने जीवन में मानकों और मानवता के संतुलन पर जोर देते हुए स्वदेशी अपनाने और सामाजिक संस्कारों का महत्व बताया। सांसदों ने भी मानकों को महिला सशक्तिकरण, सामाजिक सुरक्षा और भारतीय उत्पादों की विश्वसनीयता से जोड़ा।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, प्रदर्शनी और बीआईएस वार्षिक रिपोर्ट का शुभारंभ हुआ। आयोजकों ने कहा कि यह आयोजन उत्तराखण्ड में गुणवत्ता और मानकों के महत्व को जन-जन तक पहुँचाने में मील का पत्थर साबित होगा।
Reported By: Praveen Bhardwaj













Discussion about this post