हरादून के नालापानी रोड पर आयोजित कार्यक्रम में यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र के हजारों छात्र-छात्राओं, युवाओं और सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं और क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुनना तथा उनके त्वरित समाधान के लिए कदम उठाना था। शिक्षा, रोजगार, सड़क और स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दों को सामने रखा गया, जिनमें से कई का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि कुछ के लिए शासन स्तर पर कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।
मुख्य अतिथि और भाजपा के मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चौहान ने कहा कि वह पिछले 20 वर्षों से यमुनोत्री क्षेत्र में सेवा कार्यों में सक्रिय हैं और क्षेत्रवासियों के साथ उनका गहरा जुड़ाव है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि युवाओं का समर्थन मिला तो वे 2027 विधानसभा चुनाव में अवश्य उतरेंगे। चौहान ने बताया कि पर्यटन सर्किट, स्कूलों के उच्चीकरण, सड़क व स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर कई कार्य शासन स्तर पर स्वीकृत और पूरे किए गए हैं।
उन्होंने देहरादून में उत्तरकाशी के छात्रों के लिए छात्रावास सुविधा की आवश्यकता पर जोर दिया, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को बड़ी राहत मिल सके। साथ ही, उन्होंने रवाँलता समुदाय को एसटी आरक्षण देने और यमुनोत्री को जिला बनाने की उनकी प्रतिबद्धता को दोहराया।
कार्यक्रम में मौजूद युवाओं और सामाजिक संगठनों ने चौहान की सक्रियता, सरलता और जनसुलभ प्रवृत्ति की सराहना करते हुए उनके प्रयासों को समर्थन देने का भरोसा जताया।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post