इसे भी पढ़ें
दिल्ली में नेशनल राइफल एसोसिएशन द्वारा आयोजित 68वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में उत्तराखण्ड के 15 वर्षीय पिस्टल शूटर कल्पेश उपाध्याय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 25 मीटर .22 पिस्टल स्पर्धा में अपने पहले ही प्रयास में नेशनल क्वालिफाई कर लिया। कल्पेश ने कुल 600 में से 534 अंक अर्जित किए, जबकि यूथ कैटेगरी में क्वालिफिकेशन के लिए 515 अंक आवश्यक होते हैं।
यह कल्पेश का 25 मीटर .22 पिस्टल इवेंट में पहला प्रयास था। उन्होंने प्रीसिजन राउंड में 300 में से 256 अंक और रैपिड स्टेज में 300 में से 278 अंक प्राप्त कर यह उपलब्धि हासिल की। इससे पहले वह 10 मीटर पिस्टल शूटिंग में भी नेशनल क्वालिफाई कर चुके हैं।
बागेश्वर निवासी कल्पेश उपाध्याय नौ वर्ष की आयु से पिस्टल शूटिंग का अभ्यास कर रहे हैं और वर्तमान में होम स्कूलिंग के साथ पूर्णकालिक प्रशिक्षण लेते हुए ओलंपिक की तैयारी में जुटे हैं। इस उपलब्धि के बाद अब वह अभ्यास के लिए .22 पिस्टल और गोलियां सरकारी दर पर टैक्स फ्री आयात कर सकेंगे।
कल्पेश की इस सफलता पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री रेखा आर्या ने उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उनके शानदार प्रदर्शन से उत्तराखण्ड और देश को आने वाले वर्षों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उम्मीदें हैं।












Discussion about this post