देहरादून में प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या ने विधानसभा स्थित सभागार में खेल विभाग की समीक्षा बैठक लेते हुए बताया कि खेल विश्वविद्यालय के लिए भूमि हस्तांतरण की सैद्धांतिक सहमति बन चुकी है और 2026 के शैक्षणिक सत्र से पहले भूमि पूजन कराने का लक्ष्य रखा गया है। मंत्री ने विश्वविद्यालय में पदों के सृजन तथा इससे संबंधित बोर्ड बैठक आयोजित कराने के निर्देश भी दिए।
चंपावत में बन रहे महिला स्पोर्ट्स कॉलेज के निर्माण कार्य को प्रगति पर बताते हुए मंत्री ने समीक्षा की। इसके अलावा मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के लाभार्थियों को अप्रैल से अब तक की धनराशि जारी हो चुकी है तथा आगामी 3–4 माह के लिए बजट डिमांड तैयार करने के निर्देश दिए गए।
खेल मंत्री ने कहा कि पदक विजेताओं को आउट ऑफ टर्न जॉब देने के लिए खेल विभाग में ही अधिसंख्य पद सृजित करने का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। उन्होंने आबकारी से ₹1 प्रति बोतल मिलने वाली धनराशि स्पोर्ट्स डेवलपमेंट हेड को न मिलने पर नाराजगी जताते हुए इसका जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।
वित्त विभाग की स्वीकृति मिलते ही मुख्यमंत्री चैम्पियनशिप ट्रॉफी का आयोजन किया जाएगा।
रेखा आर्या, खेल मंत्री उत्तराखंड सरकार
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post