‘संविधान दिवस’ के अवसर पर इस वर्ष उत्तराखंड में अभूतपूर्व स्तर पर राष्ट्रगीत ‘वन्दे मातरम्’ का सामूहिक गायन आयोजित किया जाएगा। प्रदेशभर के सभी राजकीय एवं निजी शिक्षण संस्थानों में होने वाले इस कार्यक्रम में 20 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के शामिल होने की उम्मीद है। राज्यपाल, मुख्यमंत्री और विभिन्न जनप्रतिनिधि भी अलग-अलग जिलों में आयोजित कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे।
शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सचिवालय स्थित एफआरडीसी सभागार में विद्यालयी, उच्च, संस्कृत एवं चिकित्सा शिक्षा विभागों की संयुक्त समीक्षा बैठक में विस्तृत निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि 26 नवंबर को सुबह 9:30 बजे पूरे राज्य में—प्राथमिक विद्यालयों से लेकर महाविद्यालयों, तकनीकी संस्थानों, चिकित्सा शिक्षा संस्थानों, व्यावसायिक पाठ्यक्रम संचालित संस्थानों और प्रशिक्षण संस्थानों तक—एक साथ सामूहिक गायन किया जाएगा।
डॉ. रावत ने अधिकारियों को कार्यक्रम में एनएसएस, एनसीसी, स्काउट्स एंड गाइड्स को भी बड़ी संख्या में शामिल करने को कहा। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि जिला प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक, नगर निगमों के महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर निकायों के जनप्रतिनिधि, ब्लॉक प्रमुख, ग्राम प्रधान और अन्य स्थानीय प्रतिनिधि भी उपस्थित रहें।
कार्यक्रम की मॉनिटरिंग और सफल संचालन के लिए ब्लॉक एवं जिला स्तर पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति करने के निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही सभी संस्थानों को निर्देशित किया गया है कि कार्यक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग व फोटोग्राफी अनिवार्य रूप से की जाए, जिसे जियो-टैग कर www.vandemataram150.in एवं सोशल मीडिया पर अपलोड किया जाएगा। उत्कृष्ट प्रविष्टियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
शिक्षामंत्री ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य युवा पीढ़ी में भारतीय संविधान, राष्ट्रगीत और राष्ट्रीय भावना के प्रति सम्मान को सुदृढ़ करना है, साथ ही राष्ट्रीय एकता, राष्ट्रभक्ति और जिम्मेदारी की भावना को और अधिक मजबूत करना है।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post