देहरादून में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने की दिशा में राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए एएनएम और एमपीडब्ल्यू के 48 नए पद सृजित किए हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने इन पदों को मंजूरी दे दी है।
नवसृजित 24-24 पदों के माध्यम से प्रदेश के 9 जनपदों के 23 स्वास्थ्य उपकेन्द्रों और एएनएम सेंटरों में नई तैनाती की जाएगी। साथ ही उत्तरकाशी के कंसेरू स्वास्थ्य उपकेन्द्र के लिए भी एएनएम व एमपीडब्ल्यू के 1-1 पद स्वीकृत किए गए हैं।
एमपीडब्ल्यू के 24 पद आउटसोर्स के माध्यम से भरे जाएंगे, जबकि एएनएम के पदों पर सीधी भर्ती होगी। नई नियुक्तियों से प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं, मातृ-शिशु देखभाल और टीकाकरण अभियान को और मजबूती मिलेगी।
डॉ. रावत ने कहा कि शीघ्र तैनाती के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित होंगी।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post