पौड़ी जिले के कोट ब्लॉक स्थित सितोन्स्सू में आयोजित सातवीं राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के पांचवें दिन खेल और संस्कृति का अनोखा संगम देखने को मिला। ढोल-दमाऊ की गूंज के साथ मुकाबलों की शुरुआत हुई, जिससे पूरा क्षेत्र उत्सवमय माहौल में डूब गया। प्रतियोगिता को देखने के लिए 3000 से 4000 दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी।
स्थानीय लोगों के अनुसार, सितोन्स्सू क्रीड़ा समिति के अध्यक्ष सुनील लिंगवाल अपने पुराने जमीनी और ऊर्जावान अंदाज में नजर आए। ग्रामीणों का कहना है कि जहां पहाड़ों से लगातार पलायन हो रहा है, वहीं इस प्रतियोगिता ने गांव को फिर से जीवंत कर दिया है। बाहर शहरों में रह रहे लोग छुट्टी लेकर गांव लौट रहे हैं, जिससे पलायन रोकने की दिशा में सकारात्मक संदेश गया है। प्रतियोगिता से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित हुए हैं।
खेल परिणामों की बात करें तो 40 प्लस आयु वर्ग में चमना की टीम ने सितोन्स्सू क्रीड़ा समिति को 2–0 से हराया। क्षेत्र पंचायत स्तरीय मुकाबले में कोटसड़ा ने कोट को 1–0 से पराजित किया। राज्य स्तरीय मुकाबले में अधोईवाला देहरादून ने 16 गढ़वाल को 5–1 से शिकस्त दी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कोट ब्लॉक प्रमुख गणेश कोहली रहे। आयोजकों ने बताया कि आगामी दिनों में महिला रस्साकशी सहित विभिन्न वर्गों के रोमांचक मुकाबले आयोजित किए जाएंगे।
सुनील लिंगवाल पूर्व कोट ब्लॉक प्रमुख समिति अध्यक्ष।
गणेश कोहली ब्लॉक प्रमुख कोट
सुरेन्द्र सिंह पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख कोट
ध्रुव कश्यप।खिलाड़ी
किशे खिलाड़ी(लाइबेरिया)
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post