राजधानी देहरादून में बढ़ते ट्रैफिक के साथ ही सड़क हादसों में भी इजाफा हो रहा है शहर की सड़कों पर सरपट दौड़ते वाहनों की रफ्तार आए दिन राहगीरों की जान पर भारी पड़ रही है ।
जहां बीते दो दिन पहले ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हुई थी तो वही आज फिर देहरादून विकासनगर रोड पर चलने वाली लोकल बस की चपेट में आने से सहारनपुर की रहने वाली 22 वर्षीय युवती की मौत हो गई,वही पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये हादसा पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के ISBT बस स्टैंड के पास हुआ है हालांकि हादसे की तस्वीरें देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि बस चालक की रफ्तार कितनी रही होगी,चपेट में आई स्कूटी के परखच्चे उड़ गए है। स्थानीय लोगों ने बस के नीचे से स्कूटी को खींच कर बाहर निकाला।वही हादसे के घंटे भर बाद भी एम्बुलेंस न पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है। शहर के अंदर चलने वाली बसों से होने वाला ये कोई पहला हादसा नही है इससे पहले भी कई लोग तेज रफ्तार की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं। दर असल सवारी भरने और समय से अपने स्टोपिज पर पहुंचने की होड़ में लोकल बस चालक व्यस्त सड़को पर भी बड़े वाहनों को तेज दौड़ाते हैं बावजूद इसके परिवहन विभाग सड़क हादसों में कमी लाने में नाकाम साबित हो रहा है।
देखे वीडियो:
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post