नैनीताल से हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में आज ताकुला नामक गाँव के समीप एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एस.ओ.तल्लीताल मंनोज नायल ने बताया कि वाहन में पांच लोग सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही तल्लीताल पुलिस के साथ दमकल विभाग और प्रशासन की टीम मौके पर पहुँच गई। खाई में गिरी स्विफ्ट गाड़ी से पांचों सवारियों का रैस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ। समय रहते सभी घायलों को खाई से निकालकर स्थानीय बी.ड़ी.पाण्डे अस्पताल भेजा गया।
प्रत्यक्षदर्शी हितेश ने बताया कि जब वो हल्द्वानी से नैनीताल की तरफ आ रहे थे, तो शराब के नशे में धुत दुर्घटनाग्रस्त चालक ने गाड़ी खाई की तरफ मोड़ दी। वाहन के सभी पांच लोगों को रैस्क्यू कर लिया गया है। जंगल का हिस्सा और अंधेरा होने के कारण खाई से घायलों को निकालने में थोड़ा मुश्किल हुई लेकिन विभागों की तत्परता के कारण सभी को सकुशल रैस्क्यू कर लिया गया।
स्विफ्ट वाहन संख्या यू.पी.16 ए.एल.में रामपुर निवासी 26 वर्षीय तेजेन्द्र सिंह, 21 वर्षीय करनदीप, 21 वर्षीय विक्रमजीत, 27 वर्षीय अकबाल सिंह और 20 वर्षीय हिमांशु सवार थे। यह लोग रामपुर से नैनीताल घूमने के लिए आ रहे थे
हितेश, प्रत्यक्षदर्शी।
रविकांत सेमवाल, सी.ओ.नैनीताल।
Reported By: Rajesh Kumar












Discussion about this post