इलाज में लापरवाही से युवक की मौत, भड़के परिजन और कंपनी कर्मचारी डॉक्टर के घर पर जमकर हंगामा
ज्वालापुर क्षेत्र की न्यू हरिद्वार कॉलोनी में युवक की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने लगाया आरोप ऑपरेशन के दौरान गलत इंजेक्शन लगाने से गई जान
मृतक युवक सिडकुल स्थित हिंदुस्तान लीवर कंपनी में करता था काम, मौत की खबर फैलते ही कंपनी कर्मचारी भी पहुंचे मौके पर
गुस्साए भीड़ ने डॉक्टर के सहयोगी के साथ की मारपीट, डीएम और एसडीएम को मौके पर बुलाने की उठी मांग
बढ़ते बवाल को शांत कराने पुलिस पहुंची मौके पर, समझाने-बुझाने की कोशिशें जारी,इलाके में भारी तनाव
इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए परिजनों और कंपनी कर्मचारियों ने एक डॉक्टर के घर के बाहर जमकर हंगामा किया। मामला एक युवक की मौत से जुड़ा है, जिसकी तबीयत बिगड़ने पर इलाज कराया गया था।
परिजनों का कहना है कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण युवक की जान गई। मौत की खबर मिलते ही गुस्साए परिजन और कंपनी के साथी डॉक्टर के घर पहुंच गए और जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
स्थिति बिगड़ने की आशंका पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर शांत कराया। फिलहाल परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है।
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post