इसे भी पढ़ें
राजधानी देहरादून आगामी 28 से 30 नवंबर तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के 71वें राष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी करेगा। परेड ग्राउंड में इसकी तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं।
सम्मेलन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल होंगे। एबीवीपी, जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विद्यार्थी संगठन है, देश के सबसे पुराने छात्र संगठनों में से एक है। वर्षों से इसके सदस्य राजनीति सहित विभिन्न क्षेत्रों में शीर्ष पदों पर रहे हैं, जिनमें वर्तमान में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हैं।
सम्मेलन में नव-निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. रघुराज किशोर तिवारी और पुनः चुने गए महामंत्री प्रो. वीरेंद्र सिंह सोलंकी सहित अन्य पदाधिकारियों को उनके अगले कार्यकाल के लिए शपथ दिलाई जाएगी।
परेड ग्राउंड में तैयारियों का निरीक्षण कर रहे प्रदेश पदाधिकारियों ने बताया कि एबीवीपी की स्थापना 9 जुलाई 1949 को हुई थी और तब से यह सामाजिक, शैक्षिक व राष्ट्रीय मुद्दों पर सक्रिय भूमिका निभाता आया है।
सम्मेलन में देशभर से 2,000 से अधिक विद्यार्थी व शिक्षाविद प्रतिभाग करेंगे। परिषद के प्रांत मंत्री ऋषभ रावत ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में पहली बार इतने बड़े स्तर पर युवा विद्यार्थियों का समागम होने जा रहा है, जिसमें विविध विषयों पर विचार-विमर्श होगा।












Discussion about this post