उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) की केंद्रीय महामंत्री किरन रावत के नेतृत्व में देहरादून के द्रोणा चौक पर पुतला दहन कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि हरक सिंह रावत द्वारा लगाए गए आरोपों पर सरकार श्वेत पत्र जारी करे।
किरन रावत ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय पार्टियों ने प्रदेश को “उगाही का अड्डा” बना दिया है और यहां से अवैध धन एकत्र कर दिल्ली और नागपुर भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि रोजगार विहीन प्रदेश की जनता शोषण का शिकार हो रही है, जबकि सरकार और भाजपा संगठन विस्तार के लिए अवैध वसूली में लिप्त हैं।
उक्रांद ने मांग की कि हरक सिंह और कथित वसूली करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो तथा ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियां निष्पक्ष जांच करें। नेताओं ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता के संरक्षण में भ्रष्टाचार और शोषण बढ़ रहा है, जिससे लोग आत्महत्या तक करने को मजबूर हैं।
उन्होंने हिमांशु चमोली मामले में कड़ी कार्रवाई और दोषियों को सख्त सजा की मांग की। साथ ही, अंकिता हत्याकांड और अन्य मामलों का हवाला देते हुए भाजपा पर नैतिक पतन का आरोप लगाया।
उक्रांद नेताओं ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ने देवभूमि की गरिमा को आघात पहुंचाया है। उन्होंने चेतावनी दी कि प्रदेश को बचाने के लिए आंदोलन निरंतर जारी रहेगा।
Reported By: Pawan Kashyap












Discussion about this post