परमार्थ निकेतन के गंगा तट पर अमेरिका से आए 15 विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा पांच दिवसीय एक्यूपंक्चर कैम्प शुरू किया गया। स्वामी चिदानन्द सरस्वती और डॉ. साध्वी भगवती सरस्वती के सान्निध्य में आयोजित इस कैम्प का उद्देश्य रोगियों को शारीरिक और मानसिक परेशानियों से राहत प्रदान करना है।
कैम्प में पीठ दर्द, तनाव, मांसपेशियों की जकड़न और पुरानी बीमारियों का उपचार किया जा रहा है। मरीजों ने राहत अनुभव की पुष्टि की। आयोजकों ने इसे सेवा, करुणा और मानवता का प्रेरणादायक उदाहरण बताया।
डा. साध्वी भगवती सरस्वती जी ने कहा कि यह कैम्प न केवल शरीर को स्वस्थ करता है बल्कि हृदय को भी सशक्त बनाता है। कैम्प में पीठ दर्द, तनाव, मांसपेशियों में जकड़न और अन्य पुरानी बीमारियों का उपचार किया जा रहा है। कई मरीजों ने अनुभव साझा किया कि उन्हें पहले से ही राहत मिली है।
इस पहल से यह संदेश जाता है कि सेवा और मानवता की कोई सीमा नहीं होती, और ज्ञान व कौशल का समर्पण दूसरों के कल्याण के लिए जीवन को सार्थक बनाता है।
Reported by: Arun Sharma












Discussion about this post