जिलाधिकारी सविन बंसल के प्रयासों से देहरादून शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 17 नई सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानें खोली गई हैं। लंबे समय से दबे प्रस्ताव को जिलाधिकारी ने सक्रिय करते हुए पूर्ति विभाग को टेंडर प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद इन दुकानों का आवंटन किया गया।
इन नई दुकानों से न केवल स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी, बल्कि महिलाओं, बुजुर्गों और वंचित वर्ग को भी सुलभता से राशन उपलब्ध हो सकेगा। साथ ही स्थानीय युवाओं को रोजगार का अवसर भी प्राप्त हुआ है।
शहर की बढ़ती आबादी और पुरानी दुकानों पर उपभोक्ताओं की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया है। राशन वितरण व्यवस्था को मजबूत करने के लिए इन दुकानों का आवंटन किया गया है।
क्लेमेंटटाउन, डालनवाला, प्रेमनगर, रायपुर, ऋषिकेश, सहसपुर जैसे क्षेत्रों में आवंटित की गई इन दुकानों से अब नागरिकों को अपने क्षेत्र में ही राशन की सुविधाएं मिलेंगी। जिलाधिकारी ने आशा जताई कि इस पहल से जनसुविधा में व्यापक सुधार आएगा।
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post