मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा पहुंचकर विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत किया। इस दौरान जनता एवं जनप्रतिनिधियों ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके साथ ही उन्होंने जनता की समस्याएं भी सुनी। इस दौरान उन्होंने कंजाबाग तिराहे पर कार्यदाई संस्था लघु सिंचाई विभाग द्वारा 47.42 लाख की लागत से स्थापित किए गए उत्तराखंड के सबसे ऊंचे 213 फीट राष्ट्रीय ध्वज का विधिवत पूजा अर्चना कर व फीता काटकर तथा ध्वजारोहण कर लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज हमारे देश की एकता, अखंडता और शौर्य का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह ध्वज नागरिक को देशभक्ति की भावना से प्रेरित करेगा।
इसी क्रम में हंस फाऊंडेशन देहरादून के सहयोग से प्रदत 8 व हिंदुस्तान जिंक एवं ममता संगठन के संयुक्त सौजन्य से एक मोबाइल स्वास्थ्य सेवा वाहन को उन्होंने अपने निजी आवाज से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि यह सेवा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगी। इसी क्रम में मुख्यमंत्री धामी ने पशुपतिनाथ मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख, समृद्धि एवं कल्याण की कामना की। वहीं उन्होंने श्रद्धा और आस्था के प्रतीक के रूप में मंदिर में एक बड़ी घंटी चढ़ाई। साथ ही उन्होंने कहा कि पवित्र स्थलों के संरक्षण और विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता अटूट है।
पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार
Reported By: Arun Sharma













Discussion about this post