एम्स ऋषिकेश द्वारा ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ के तहत पखवाड़ेभर तक विभिन्न क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान 25 से अधिक स्क्रीनिंग और विशेष शिविर लगाए गए, जिनमें 11 हजार से अधिक महिलाओं ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
कार्यक्रम में मातृ स्वास्थ्य सेवा, प्रसवपूर्व देखभाल, एनीमिया, मधुमेह, कैंसर और तपेदिक की जाँच के साथ ही रक्तदान और मानसिक स्वास्थ्य पर नुक्कड़ नाटक जैसे आयोजन शामिल रहे। साथ ही दूरस्थ क्षेत्रों की महिलाओं के लिए टेलीमेडिसिन सेवाओं का भी उपयोग किया गया।
संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह और डीन एकेडमिक प्रो. जया चतुर्वेदी के नेतृत्व में आयोजित इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य, परिवार कल्याण और राष्ट्रीय समृद्धि के बीच गहरे संबंध को रेखांकित करना रहा।
यह राष्ट्रव्यापी अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक चला और इसमें स्थानीय प्रतिनिधियों व स्वयंसेवकों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post