एम्स ऋषिकेश ने शैक्षणिक उत्कृष्टता का शानदार परिचय देते हुए राष्ट्रीय हेमटोलॉजी क्विज में विजेता बनकर प्रतिष्ठित उपलब्धि हासिल की है। संस्थान की कार्यकारी निदेशक एवं डीन एकेडेमिक ने विजेता टीम को बधाई देते हुए इसे संस्थान की अकादमिक गुणवत्ता और प्रतिबद्धता का प्रमाण बताया।
यह जीत एम्स ऋषिकेश के पैथोलॉजी और मेडिसिन विभागों के स्नातकोत्तर रेजिडेंट्स की टीम ने 9 नवंबर को लखनऊ में आयोजित इंडियन सोसाइटी ऑफ हेमटोलॉजी एंड ब्लड ट्रांसफ्यूजन (ISHBT) के 66वें वार्षिक सम्मेलन के दौरान दर्ज की। 17वीं राष्ट्रीय हेमटोलॉजी क्विज में विभिन्न राज्यों से विजयी होकर आई मेडिकल कॉलेजों की टीमों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता की शुरुआत 4 जुलाई 2025 को कॉलेज स्तर से हुई थी, जिसमें एम्स ऋषिकेश ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए क्षेत्रीय और ज़ोनल स्तर पर भी चैंपियनशिप अपने नाम की। 17 सितंबर को पीजीआई चंडीगढ़ में नॉर्थ ज़ोन के फाइनल में कई नामी संस्थानों को पीछे छोड़कर एम्स ऋषिकेश राष्ट्रीय फाइनल में पहुंचा।
9 नवंबर को हुए राष्ट्रीय फाइनल में एम्स ऋषिकेश ने एलएचएमसी दिल्ली, जेआईपीएमईआर पुडुचेरी, जीएमसी हैदराबाद, एससीबी कटक सहित देशभर की कुल 205 टीमों को मात देते हुए राष्ट्रीय खिताब जीता। कार्यक्रम में ISHBT अध्यक्ष ब्रिगेडियर डॉ. तथागत चटर्जी और इंडियन कॉलेज ऑफ हेमेटोलॉजी के सचिव प्रो. आर.के. जेना ने विजेताओं को प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार प्रदान किया।
विजेता टीम में पैथोलॉजी विभाग की जेआर डॉ. एर्ना अहसन, डॉ. गायत्री तथा मेडिसिन विभाग के डॉ. बिक्की दत्ता शामिल रहे। प्रतियोगिता की स्टेट कोऑर्डिनेटर एम्स ऋषिकेश की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रियवधना थीं। इस उपलब्धि पर संस्थान के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ प्रोफेसरों और अधिकारियों ने टीम को बधाई दी। कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने इस सफलता को अनुसंधान और नवाचार के प्रति संस्थान की मजबूत प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post