एसडीसी फाउंडेशन के संस्थापक एवं सामाजिक कार्यकर्ता अनूप नौटियाल ने त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की देहरादून में हुई निर्मम हत्या पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखा है। उन्होंने उत्तराखंड में अन्य राज्यों व देशों से आने वाले छात्रों के बीच बढ़ती असुरक्षा की भावना पर चिंता जताते हुए सरकार से त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई की मांग की है।
पत्र में कहा गया है कि यह घटना राज्य की सुरक्षा, गरिमा और समावेशन की छवि को गंभीर आघात पहुंचाती है। अनूप नौटियाल ने एंजेल के परिवार और पूर्वोत्तर भारत के लोगों के प्रति एकजुटता व्यक्त करते हुए कहा कि इस घटना को देशभर में नस्लीय हिंसा से जोड़कर देखा जा रहा है, जिसे केवल औपचारिक बयानों से दूर नहीं किया जा सकता।
उन्होंने सरकार के समक्ष तीन प्रमुख मांगें रखीं—देहरादून में सरकार के नेतृत्व में आधिकारिक शोक सभा, शोक संतप्त परिवार से मिलने त्रिपुरा भेजा जाए प्रतिनिधिमंडल, और निजी विश्वविद्यालयों के साथ आपात बैठक कर छात्रों की सुरक्षा के लिए ठोस तंत्र विकसित किया जाए।
पत्र में कहा गया है कि देहरादून की एक सुरक्षित शैक्षणिक शहर की छवि आज आहत हुई है और सरकार के आगामी कदम यह तय करेंगे कि राज्य को संवेदनशील और उत्तरदायी के रूप में देखा जाएगा या नहीं।
Reported By: Rajesh Kumar












Discussion about this post