उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने आज कोटद्वार-बद्रीनाथ मार्ग स्थित चंद्रमोहन सिंह नेगी राजकीय संयुक्त चिकित्सालय (बेस अस्पताल), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालपानी तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गाड़ीघाट का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों से संवाद कर उनकी समस्याओं और अस्पताल की सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि हाल ही में कोटद्वार बेस चिकित्सालय को 2 नए आर्थोपेडिक चिकित्सक, 2 गायनी विशेषज्ञ एवं 3 एनेस्थीसिया विशेषज्ञ मिले हैं, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हुआ है और मरीजों को अब बेहतर उपचार की सुविधा मिल रही है।
अस्पताल परिसर का निरीक्षण करते हुए विधायक श्रीमती खण्डूडी ने सफाई व्यवस्था में गंभीर लापरवाही पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की और अस्पताल प्रशासन को तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने के लिए कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण हर मरीज का अधिकार है, और इस दिशा में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इसके अतिरिक्त, उन्होंने लालपानी और गाड़ीघाट स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का भी निरीक्षण किया और वहां मौजूद स्टाफ से बातचीत की। उन्होंने निर्देश दिए कि मरीजों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएं तथा आवश्यक दवाइयों और संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
विधायक खण्डूडी ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाना उनकी प्राथमिकता है और कोटद्वार क्षेत्र के नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार सतत प्रयासरत है।
कोटद्वार विधायक, ऋतु खण्डूडी भूषण
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post