इसे भी पढ़ें
विश्व हेपेटाइटिस दिवस 2025 के अवसर पर एम्स ऋषिकेश में “हेपेटाइटिस: आइए इसे समझें” विषय पर सतत चिकित्सा शिक्षा (CME) सत्र और तकनीकी परामर्श कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य हेपेटाइटिस की गहन समझ विकसित कर प्रभावी निवारण रणनीतियां बनाना और सहयोग को बढ़ावा देना था।
गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. रोहित गुप्ता ने वायरल हेपेटाइटिस के बोझ पर, माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. योगेंद्र माथुरिया ने स्क्रीनिंग और निदान की विधियों पर चर्चा की। डॉ. आनंद शर्मा ने उपचार प्रोटोकॉल और डॉ. अजीत सिंह भदौरिया ने सामुदायिक निवारक उपायों पर प्रकाश डाला।

तकनीकी सत्र का उद्घाटन पीजीआई चंडीगढ़ के हेपेटोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. अजय दुसेजा ने किया। एम्स निदेशक प्रो. मीनू सिंह, शैक्षणिक डीन प्रो. जया चतुर्वेदी और चिकित्सा अधीक्षक प्रो. सत्यश्री बालिजा ने कार्यक्रम में सहभागिता की।
राज्य नोडल अधिकारी डॉ. आकांक्षा निराला ने राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम की प्रगति और चुनौतियां साझा कीं। कार्यक्रम में फैटी लिवर स्क्रीनिंग कैंप और जागरूकता गतिविधियों का भी आयोजन किया गया।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post