पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसमी चक्र में आए बदलाव से जहां गढ़वाल हिमालय के उच्च हिमालई क्षेत्रों में समय से पूर्व बर्फबारी हुई है, वहीं भू बैकुंठ नगरी श्री बदरीनाथ धाम में भी हल्की बर्फबारी के बाद अब मौसम सामान्य हो चला है, मौसम खुलते ही धाम में हेली सेवा के उड़न खटोले भी उड़ान भरते नजर आने लगे हैं, साथ ही आसपास की हिमाच्छादित पहाड़िया और उस पर चांदी के समान चमकती श्वेत धवल बर्फ़ श्रद्धालुओं को काफी आकर्षित कर रही है,बदरी पुरी में आज श्रद्धालुओं के दिन की शुरुआत सर्द हवाओं और ठंड ठिठुरन के साथ हुई है, ब्रह्म मुहूर्त में श्री बद्रीनाथ मंदिर में दर्शनों के लिए पहुंचे तीर्थ यात्री ओर संत महात्मा आस्था पथ पर अलाव सेकते नजर आए, धाम में श्रद्धालुओं की आमद बढ़ने से होटल कारोबारी, व्यापारियों सहित तीर्थ पुरोहित समाज से जुड़े लोगों के चेहरों पर ठंड ओर शीतलहर के बाद भी मुस्कान लौटी है, कपाट खुलने से लेकर अबतक के आंकड़े देखें तो बदरी पुरी में अबतक करीब 14 लाख 50 हजार श्रद्धालुओं ने श्री हरि नारायण प्रभु के दर्शनों का पुण्य लाभ अर्जित किया है,ओर इस आंकड़े में 25 नवम्बर तक और वृद्धि होने की संभावना है..
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post