प्राथमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत बेसिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र पूरा किया जाएगा। विभागीय मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अधिकारियों को भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने और इसे तय समय सीमा में पारदर्शी ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
विद्यालयी शिक्षा विभाग के अनुसार प्रदेश के 11 जनपदों में 1670 रिक्त पदों के सापेक्ष 61,861 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जनपदवार आवेदनों में पौड़ी (230 पद/6600 आवेदन), चमोली (162/6040), रुद्रप्रयाग (155/5667), टिहरी (216/6100), उत्तरकाशी (134/5259), देहरादून (97/2813), नैनीताल (129/6255), अल्मोड़ा (241/6634), बागेश्वर (118/5780), चंपावत (85/5190) और पिथौरागढ़ (103/5523) शामिल हैं।
विभाग ने बताया कि सभी जनपदों में आवेदनों की स्क्रूटनी की जा रही है। इसके बाद शैक्षिक दस्तावेजों के आधार पर शैक्षिक गुणांक तय कर मेरिट सूची तैयार की जाएगी, जिसे विभागीय वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। मेरिट जारी होने के बाद जनपद स्तर पर रिक्त पदों के सापेक्ष अंतिम चयन परिणाम घोषित किए जाएंगे।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post